As soon as the name of Rajasthan comes, the first word that comes in your mind is the culture here, the color here and the turban here. You have seen and worn many colorful turbans, but today we will show you the big turban of everyone, not of Rajasthan or the country, but of Puri world, which has been done by Pawan Vyas of Bikaner.
राजस्थान का नाम आते ही सबसे पहले आपके ज़हन में जो सबसे पहला शब्द आता है वो है यहां की संस्कृति, यहां के रंग और यहां की पगड़ी. आपने कई तरह की रंग बिरंगी पगड़ियां देखी और पहनी भी होगी, लेकिन आज हम आपको दिखाते राजस्थान या देश की नहीं बल्कि पुरी दुनिया की सबकी बड़ी पगड़ी, जिसे बनाने का कारनामा किया है बीकानेर के रहने वाले पवन व्यास ने.
#Rajasthan #Turban #PawanVyas